हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के ग्राम प्रधान मोहम्मद शाहरुख पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग के आरोप के बाद हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर बक्सर ग्राम पंचायत समिति का गठन किया गया है। तीन सदस्यीय कमेटी के लिए बैठक का आयोजन किया गया जहां प्रीति शर्मा को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रीति को अध्यक्ष, भावना को सचिव और शाहिद अली को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
बता दें कि ग्राम प्रधान मोहम्मद शाहरुख पर पंचायत सदस्यों ने धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया था जिसके बाद जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर टीम का गठन कर मामले की जांच की गई। रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन किए जाने के आदेश दिए थे जिसका अध्यक्ष प्रीति को बनाया गया है।
Kamyabvya के छात्रों ने नीट परीक्षा में मारी बाजी: 7060655035
