हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया 17 दिसंबर को पिलखुवा पहुंचेंगे जिनके आगमन को देखते हुए एक बैठक का आयोजन किया और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हुई।
परिषद के प्रदेश महामंत्री गौरव राघव ने बताया कि 17 दिसंबर को डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया पहले पिलखुवा में कुंभ आमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोहल्ला छिद्दापुरी स्थित आवास पर रात्रि विश्राम रहेगा। इस दौरान में वह कार्यकर्ताओं के साथ कुंभ की तैयारी और चिकित्सकों व व्यापारियों और नगर के लोगों से कुंभ मेला पर हिंदू समाज के विषय पर वार्ता करेंगे। बैठक में जसवीर, पवन, पंकज, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500