डीबई कमेटी द्वारा चार दिनों से चल रहे लंगर में प्रसाद ग्रहण किया
हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर ।ब्रजघाट तीर्थ नगरी मे चौथे दिन मां गंगा का पावन जल लेने के लिए रात भर शिव भक्तों के आवागमन को देखते हुए भंडारे का आयोजन किया जो लगातार चार दिनों तक चला। शिव भक्तों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं जनपद के सूचना अधिकारी यतेंद्र सिंह ने तीर्थ नगरी में डिबाई बालों की तरफ से चल रहे चार दिन से भंडारे में जाकर शिव भक्तों की सेवा की और प्रसाद पाया। यहां शिव भक्तों के लिए खाने-पीने और ठहरने की उचित व्यवस्था भी की गई हैं। गढ़मुक्तेश्वर स्थित नगर पालिका ब्रजघाट में शिव भक्तों के लिए भंडारा लगाकर पुण्य कमा रहे हैं। वहीं डिवाइ के रहने वाले शिव भक्त सुंदर सिंह ने बताया कि 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक यह भंडारा 24 घंटे चल रहा है। यह भंडारा करीब 27 वर्षों से लगातार चलता चला आ रहा है निस्वार्थ सेवा शिव शंकर सेवा संस्था में करीब 50 लोग हैं, जो इस संस्था को बरकरार चलाते चले आ रहे हैं। इसके मुख्य अध्यक्ष महेश कुमार डिवाई निवासी वह कमेटी के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहा है हैं। सभी श्रद्धालु गण इस भंडारे में शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं तथा पुण्य कमा रहे हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
