Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला श्रीनगर में बुधवार की रात ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसमें आग लग गई और ट्रांसफार्मर ने काम करना बंद कर दिया जिससे उपभोक्ताओं को अंधेरे के साए में रहने पड़ा। एसडीओ यसेंद्र कुमार ने बताया कि भारी बारिश के दौरान बुधवार की रात को ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिरने से श्रीनगर की विद्युत आपूर्त ठप्प हो गई। मामले की सूचना मिलने पर नया ट्रांसफार्मर लगाया। लगभग एक घंटे की टेस्टिंग के बाद क्षेत्र में साढ़े पांच बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पाई।