हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित बाईपास पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी में किन्हीं कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान गाड़ी आग का गोला बन गई जिससे हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ से मुरादाबाद बर्तन लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी मंगलवार की रात आग का गोला बन गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस दोनों मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैफिक को कंट्रोल किया इसके पश्चात दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान भारी नुकसान बताया जा रहा है।