हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई। वन विभाग ने रविवार की रात को तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को चिकित्सकों की टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया। डीएफओ हापुड़ संजय का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला रविवार की देर शाम का है जब गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक बाइक सवार की नजर सड़क पर मृत पड़े तेंदुए पर पड़ी जिसे देखकर उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया जिसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सोमवार को चिकित्सकों के द्वारा शुरू हुई। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: अज्ञात वाहन की चपेट में आए तेंदुए का पोस्टमार्टम शुरू