संभावना: बरेली मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में भी होगा ठहराव

0
463








संभावना: बरेली मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में भी होगा ठहराव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बरेली से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ में भी होगा जिससे मुंबई आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे विभाग ने रूट तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया है। मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी से ट्रेन के संचालन की उम्मीद है। हापुड़ से मुंबई जाने वालों को फिलहाल दिल्ली जाना पड़ता है। इसके बाद वहां से मुंबई की ट्रेन पकड़नी पड़ती है लेकिन उम्मीद है कि बरेली मुंबई के बीच स्लीपर वंदे भारत का संचालन अगले वर्ष शुरू हो जाएगा। मुरादाबाद हापुड़ गाजियाबाद से ट्रेन का रूट बनाया गया है। ऐसे में लोगों को काफी सुविधा होगी।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700