हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार को बारिश ने दस्तक दी। हापुड़, बाबूगढ़ छावनी, गढ़ समेत कई इलाकों में बादल बरसे। संभावना है कि सोमवार को भी जिले में बारिश होगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। बारिश से कटने के लिए खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि रविवार की सुबह मौसम सुहावना था। हालांकि थोड़ी देर के लिए धूप निकलने से बारिश की संभावना पर विराम लग गया। लेकिन फिर से बादल गरजने और उमड़ने से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास जिले के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी शुरु हुई। संभावना है कि सोमवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
