हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री व जनपद हापुड़ के प्रभारी कपिलदेव अग्रवाल ने शुक्रवार को हापुड़ मे दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश में निवेश का द्वार खुला है जिस कारण देश-विदेश की कम्पनियों ने प्रदेश में उद्योग लगाने हेतु बड़े पैमाने पर निवेश करने की ठानी है। सूबे में उद्योगों की स्थापना से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई थी। नौकरशाह स्वयं को असहाय महसूस करता था। प्रदेश भर में गुंडा राज था। कनैक्टीवीटी नहीं थी, परंतु अब डबल इंजन की सरकार में पूरे प्रदेश में गुंडा राज समाप्त हो गया है। गुंडा या तो जेल में है अथवा पलायन कर गया है। अब बेहतर सड़के, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट है। प्रदेश भर में बेहतर संसाधन है जिस कारण देश-विदेश से निवेशकों की संख्या बढ़ी है। भाजपा शासन में पूर्ण सुरक्षा की गारंटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की छवि में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इस मौके पर गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिलाधिकारी मेधा रुपम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646