शहीद मंगल पांडे पर भाषण प्रतियोगिता में पूजा तेवतिया प्रथम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को इतिहास विभाग एवं सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरलक्लब के संयुक्त तत्वावधान में ” शहीद मंगल पांडे बलिदान दिवस” का आयोजन किया गया। देश के वीर सपूत मंगल पांडे 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वह सिपाही थे जिन्होंने सबसे पहले अंग्रेजों के विरुद्ध आवाज उठाई और देश के लिए शहादत दी। इतिहास विभाग की अध्यक्षा एवं कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने शहीद मंगल पाण्डे का संक्षिप्त परिचय दिया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर तथा प्राध्यापिकाओं ने शहीद मंगल पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। जिसका विषय ” शहीद मंगल पांडे: 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत “था। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद ” शहीद मंगल पांडे तथा 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम” पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर अरुणा शर्मा तथा प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने अपना निर्णय देते हुए भाषण प्रतियोगिता में कुमारी पूजा तेवतिया को प्रथम, कुमारी राधिका को द्वितीय तथा कुमारी मोनिका को तृतीय विजेता घोषित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी दीपांशी एवं तनु प्रथम, टीम डी पूजा एवं निधि द्वितीय तथा टीम ए भूमिका एवं चांदनी तृतीय विजेता रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जिनका नाम आज ऐतिहासिक दस्तावेजों में नहीं है। विजयी छात्राओं को उन्होंने बधाई दी तथा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, कल्चरल क्लब की प्रभारी प्रोफेसर सरोजिनी, मीडिया प्रभारी प्रोफेसर करुणा गुप्ता, अंग्रेजी विभाग से डॉक्टर मीनू कश्यप, डॉ. रश्मि कुमारी, श्रीमती दीपांशी आदि प्राध्यापिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की समाप्ति पर संयोजिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने आभार व्यक्त किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

