पुलिसकर्मी व उसकी पत्नी को पीट-पीट कर किया घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी में थाना धौलाना में तैनात सिपाही वीकेंद्र कुमार पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस दौरान पीट-पीटकर पुलिसकर्मी को लहू-लुहान कर दिया और उसकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़ित सिपाही वीकेंद्र कुमार की पत्नी को भी दबंगों ने जमकर पीटा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही एक युवक को भी हिरासत में लिया गया।
दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी के टावर संख्या-23 स्थित फ्लैट में रहने वाले वीकेंद्र कुमार धौलाना थाने में सिपाही के पद पर तैनात है जो अपनी पत्नी, मां और बच्चे साथ रहते हैं। टावर के सामने पार्क है, मामला सोमवार की दोपहर का है जब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पार्क में बैठा हुआ था। इस बीच कॉलोनी का युवक अपने पालतू कुत्ते को पार्क में शौच कराने लगा जिसका विरोध करने पर दबंगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से उसके साथ मार पिटाई कर लहूलुहान कर दिया जिससे सिपाही बेहोश हो गया। वही उसका बचाव करने आई पत्नी के साथ भी मार पिटाई की। चीख पुकार सुनकर कॉलोनीवासी एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पिलखुवा थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़