
मानक के विपरीत कांवड़ वाहन को पुलिस ने रोका
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है और यातायात पर निगाह रखे है।मानक के विपरीत सडक पर दौड रहे एक वाहन को हापुड पुलिस ने रोक लिया और कांवडियो को समझाया कि कोई दुर्घटना हो सकती है।कांवड वाहन की ऊंचाई कम करने के बाद पुलिस ने वाहन को रवाना किया।
वाहनों में मानक से अधिक ऊंचाई के डीजे को छोटा व नीचा कराया गया।हापुड़ पुलिस द्वारा कांवड़ मार्गों पर निरंतर भ्रमणशील एवं ड्यूटीरत रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
























