
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का राज खोला, महिला की हत्या उसके प्रेमी की प्रेमिका ने की
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के अंतर्गत तीन दिन पूर्व उदयरामपुर के बम्बे में मिली एक अज्ञात महिला के शव की हत्या का राज धौलाना पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने खोला है। महिला की पहचान सुशीला के रुप में जो सेन बिहार थाना रिपब्लिक क्रासिंग जनपद गाजियाबाद के रुप में पुलिस ने किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक बाल अपचारी की सलिप्ता भी पाई गई है। मृतका सुशीला की हत्या का मुख्य कारण मृतका की कालोनी में रहने वाली एक अन्य महिला बबली के प्रेमी गौरव से संबंध होना बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेज्य सिंह ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम उदयरामपुर के बम्बे में एक अज्ञात महिला का शव मिला था, उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा शव की शिनाख्त कर घटना में संलिस अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
हापुड़ पुलिस द्वारा कनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बाना धौलाना पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मृतका सुशीला की हत्या के सम्बंध में 02. महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में संलिए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रमुक्त मैक्स विकल्प बरामद हुई है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता बबली ने पूछताछ करने पर बताया कि विगत एक वर्ष से मृतका सुशीला के संबंध गौरव निवासी महाराणा बिहार, बिहारीपुरा गाजियाबाद से थे एवं इसी गौरव के सम्बन्ध मुझसे भी पिछले 05 वर्षों से थे। जब मुझे गौरव के संबंध सुशीला से होना पता चला की 26 अगस्त की शाम को करीब 8:30 बजे योजना के तहत मैंने अपनी पंद्रह वर्षीय पुत्री एवं दोस्त सुमन के साथ मिलकर सुशीला को क्रॉसिंग चौक गाजियाबाद पर बुलाया और घूमने के बहाने सुमन के भतीजे विपिन की मैक्स पिकअप में पीछे बैठकर घूमने निकल गए और सुनसान स्थान पर हमने पिकअप में ही सुशीला का गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को ग्राम उदय रामपुर नगला के बम्बे में फैंक दिया था।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें लखानी चप्पल व कंपनियों के जूते: 8191820867
























