पुलिस ने दो वांछित भेजे जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के थाने के मु0अ0सं0 213/25 धारा 137(2) बीएनएस में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव मीरापुर पिलखुआ का प्रिंस तथा बुलंदशहर के थाना सिकन्दराबाद के गांव पिलखन वाली का अमन है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
