हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना धौलाना पुलिस ने गांव देहरा में एक घर में घुसकर मारपीट करने व डराने तथा धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गांव देहरा के इसरार के विरुद्ध थाना धौलाना में धारा 452,323, 504, 506 व 34 के तहत मुकद्दमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी इसरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
SALE: MISS N KIDS पर लगी है BIG SALE: 7017025953:
