पुत्र वधू की गला दबाकर हत्या करने की आरोपी सास को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना धौलाना पुलिस ने पुत्र वधू की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में शुक्रवार को सास को भी गिरफ्तार कर पति मूलचन्द व बेटे शिवम के पास जेल भेज दिया है।पुलिस हत्यारोपी ससुर व पति शिवम को पहले ही जेल भेज चुकी है।
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना में सोमवार की देर शाम एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और उन्होंने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। सूचना पर धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि बुलंदशहर के औखंड डिबाई की ऋतु की शादी ककराना में हुई थी जिसकी सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि महिला छह महीने की गर्भवती थी।मृतका के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर पति शिवम व ससुर मूलचंद को जल भेजने के बाद अब सास रेखा को भी जेल भेज दिया है।अब बेटा ,मां- बाप के साथ जेल में रहेगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
