पड़ोस के युवक की जान लेने उतरे बाप-बेटे को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना सिम्भावली के गांव हिम्मतपुर में गत दिनों लेन-देन को लेकर बाप-बेटे ने पडोस के एक युवक पर जान लेवा हमला कर दिया।इस सिलसिले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर बाप-बेटे को धर दबोचा और जेल भेज दिया।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 12/2025 धारा 109, 238 बीएनएस में नामजद/वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बलकटी व एक दाव बरामद किया है।आरोपी गांव हिम्मत पुर का किशन चन्द व उसका बेटा प्रदीप है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
