बालक कृष्णा की हत्या के आरोप में पुलिस ने पड़ोसियों को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत मौहल्ला सेगेवाला में 21 फरवरी की हुई एक 8 वर्षीय बालक कृष्णा सैनी की हत्या के आरोप में पड़ोस में ही रहने वाले दीपक शर्मा व उसकी पत्नी रीना तथा भाई सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक का एक लाल रंग का टोपा, एक जोड़ी चप्पल तथा गले का काला धांगा लाकिट सहित बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्ज्य सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मौहल्ला सेगेवाला के तेजपाल सैनी अपनी पत्नी संता व इकलौते 8 वर्षीय कृष्णा के साथ रहता है। 21 फरवरी की शाम को कृष्णा अचानक गायब हो गया। पुलिस ने कृष्णा की गुमशुदगी दर्ज कर बालक की खोज तेज कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा आस-पास के घरों की तलाशी की जा रही थी कि गायब हुए कृष्णा का शव मौहल्ला सेगेवाला एक मकान की छत से बरामद हो गया। पुलिस ने कृष्णा की हत्या के आरोप में मृतक के पड़ोसी दीपक शर्मा, उसकी पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कृष्णा आरोपियों के बच्चों के साथ मारपीट करता था। जिस कारण रीना परेशान थी। मौके पाकर 21 फरवरी की शाम को आरोपियों ने कृष्णा को गायब कर दिया और उसकी हत्या कर शव को पड़ोसी रस्तौगी की छत पर फैंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
