
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड पुलिस ने संगठित गैंगस्टर अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है और अपराध से अर्जित की गई एक करोड 90 लाख 03 हजार रूपए की प्लाट व कृषि भूमि जब्त कर ली।थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत शातिर अपराधी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी अचल सम्पत्ति 03 प्लॉट (कीमत करीब एक करोड़ 03 हजार रुपए) व कृषि भूमि (कीमत करीब 90 लाख रुपये) कुल कीमत करीब एक करोड़ 90 लाख 03 हजार रुपये को कुर्क किया गया।गैंगस्टर अभियुक्त मुकेश कुमार निवासी ग्राम चांदनेर थाना बहादुरगढ जनपद हापुड शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिसके द्वारा अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अवैध संसाधनों से धन अर्जित कर जनपद गाजियाबाद में तीन प्लॉट व जनपद बुलन्दशहर में कृषि भूमि खरीदी गई थी,जिसे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धाराओ के तहत जब्त कर लिया।गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने भूमि स्थल पर पहुंच कर घोषणा की कि जब्त सम्पति को खरीदना कानून अपराध है।पुलिस ने जब्त की गई भूमि पर पुलिस बोर्ड भी लगा दिया है जिस पर विवरण अंकित है।























