सहकारी समिति के दफ्तर की चोरी का पुलिस ने भेद खोला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सहकारी समिति के ऑफिस में घटित चोरी की घटना का भेद खोलकर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो के कब्जे से चोरी का सामान बेचकर कमाए 6 हजार रुपये नकद, एक बैटरा, अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त फोर्ड फिगो कार बरामद की है।आरोपी गांव जलालपुर सरधना का फैसल व मौ खालापार का सलमान है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया।