पुलिस ने घायल के परिवार को लौटाए 5 लाख रुपए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ पुलिस ने सड़क हादसे में घायल एक बाइक सवार के परिवार जनो को खोजकर उन्हें 5 लाख रुपए लौटाकर एक मिसाल कायम की है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास पुराना हाईवे पर एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा कराहा रहा है तथा पास मे उसकी मोटर साईकिल पड़ी है। सूचना पर बाबूगढ थाना से तत्काल थाना का0 45 राहुल व का0 48 सुमित व का. पुष्कर को घटना स्थल पर रवाना किया गया।राहुल कुमार द्वारा तहरीर किया कि एक ईरिक्शा व मोटर साईकिल UP37M9985 का एक्सीडेंट हो गया एक्सीडेंट में घायल व बेहोश व्यक्ति बाइक चालक नाम पता अज्ञात को आनन-फानन एक प्राईवेट वाहन द्वारा उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया व मोटरसाईकिल नंबर से पहचान कराकर घायल बेहोश व्यक्ति के परिजनों को घटना के सम्बन्ध में सूचित किया गया।घटना स्थल पर पड़ी मोटरसाईकिल के बैग को चैक किया तो मो0सा0 उपरोक्त के बैग में से एक चैन बन्द थैला मिला जिसमें पांच लाख रूपये कैश रखा था घायल की पत्नी ममता गोयल व पुत्र जतिन गोयल निवासी वनखण्डा थाना बाबूगढ हापुड को मो0सा0 से प्राप्त बैग को मय 500000=00 नकद के उसकी पत्नी व अन्य हमराही गणों के गवाहान कराकर सुपुर्द किया गया।पुलिस के नेक काम की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़