पुलिस ने 17 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध या मानक विपरीत ध्वनी उत्पन्न करने वाले लाउडस्पीकरों के विपरीत पुलिस ने कार्रवाई की और 17 लाउडस्पीकर उतरवाएं गए। पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
पुलिस के अनुसार यह अभिया जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस ने चलाया और 162 स्थलों पर लाउडस्पीकर चैक किए गए। जिनमें से 25 स्थानों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि को कम कराया गया और 17 स्थलों पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए। थाना कपूरपुर में सर्वाधिक 6 स्थलों पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नान के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683