नेह नीड के छात्रों ने गंगा तट पर चलाया सफाई अभियान

0
80








नेह नीड के छात्रों ने गंगा तट पर चलाया सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कहते है कि जब मानव कुछ ऐसा देखता है कि जिसे देखकर उसका मन दुखित हो उठता है, तो वह अपना सब कुछ भूल कर उस कार्य से छुटकारा पाने और अन्य को राहत दिलाने में जूट जाता है जिसके करने से उससे आनंद की अनूभुति होती है। ऐसा ही हुआ जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर स्थित नेह नीड के छात्रों के साथ।
बृजघाट पर नेह नीड नाम से एक शैक्षिणिक संस्थान संचालित है जिसमें निर्धन व असहाय परिवारों के ढाई सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। अवसर था कार्तिक माह की पूर्णिमा का दिन। इस दिन नेह नीड़ के छात्र गंगा स्नान के लिए बृजघाट गंगा तट पर पहुंचे, परंतु छात्रों ने गंगा घाट पर जो कूड़े-गंदगी-करकट ढेर लगे थे, उन्हें देख कर छात्रों का द्रवित हो उठा और छात्र स्नान करना भूल गए और छात्रों के पहले कूड़ा-करकट हटाने का निर्णय लिया।
बृजघाट गंगा तट पर कूड़ा-करकट उन श्रद्धालुओं ने छोड़ा था जो कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु आए थे। गंगा तट पर पालीथीन, दोने-पत्तल, जलाए गए तथा स्नान के बाद छोड़े गए कपड़ों आदि के ढेर लगे थे। नेह नीड के छात्र समय गंवाए बिना गंगा तट पर सफाई में जुट गए। छात्रों ने कूड़ा करकट एक स्थान पर एकत्र किया और फिर बोरों में भर कर नगर पालिका के सफाई वाहन तक पहुंचाया। छात्रों के इस साहसिक कार्य को देखते हुए अनेक तीर्थ यात्रियों ने छात्रों के कार्य मे हाथ बटाया और कार्य को सराहा। गंगा तट पर सफाई के बाद छात्रों ने स्नान किया। नेह नीड के छात्रों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गंगा स्नान हेतु बृजघाट जरुर फैलाएं, परंतु गंदगी न फैलाएं।
गंगा सभा बृजघाट ने छात्रों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया और कहा कि अन्य लोग छात्रों के कार्य से प्रेरणा लें।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here