हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में एक नवविवाहिता ने बड़े ही प्यार से ससुराल पक्ष के लोगों को लस्सी पिलाई। नशीली लस्सी पीकर ससुरालिए बेसुध हो गए। इसके बाद नवविवाहिता घर से नकदी व गहने चुराकर अपने आशिक संग रफूचक्कर हो गई। नवविवाहिता के फरार होने का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें वह बाइक पर सवार होकर अपने प्रेमी के साथ जाते हुए दिख रही है। पुलिस ने विवाहिता सना और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विवाहिता सना को बरामद कर लिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला नंगोला चौकी क्षेत्र के गांव सरावा का है। नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहिता को बरामद कर लिया है।
गांव सरावा निवासी आरिफ ने बताया कि उसका भाई सलमान बढ़ई का कार्य करता है। 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे विवाहिता ने ससुराल में मौजूद सभी लोगों को लस्सी पिलाई। लस्सी पीने के बाद सभी अचेत अवस्था में हो गए। करीब 12:30 बजे घर से 44,500 रुपए नकद और लाखों के गहने लेकर महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर फरार हो गई। बाइक पर फरार होते हुए की सीसीटीवी सामने आई है।
अगले दिन सुबह 7:00 बजे के आसपास जब पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश उड़ गए। वह घर के अंदर पहुंचे तो पता चला कि विवाहिता घर से फरार है और सभी अचेत अवस्था में थे। तब परिजनों को एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने विवाहिता और उसके प्रेमी सिंभावली के गांव वैठ निवासी सुहेल पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में नवविवाहिता को बरामद कर लिया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
