हापुड़ से चयनित पुलिस कर्मी 14 जून को लखनऊ जाएंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद से पुलिस भर्ती में चयनित करीब 500 पुलिस कर्मी 14 जून को 21 रोडवेज बसों से लखनऊ जायेगे, जहां उन्हें 15 जून को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
जनपद हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती में 500 से अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इन्हें आगामी 15 जून को लखनऊ में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। जनपद से सभी उक्त चयनित अभ्यर्थी लखनऊ भेजे जाने हैं। बसों से अभ्यर्थियों को लखनऊ भेजा जायेगा। इसकी हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं। अभ्यर्थियों के लिए 21 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें लखनऊ पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो सके। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि 15 जून को यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों के लिए लखनऊ में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। अभ्यर्थियों को लखनऊ भेजने के लिए 21 बसें चलाई जाएंगी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
