वीडियो देखे:
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अपराधों पर पूरी तरह लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन जनपद भर में पुलिस गश्त तथा वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए है।
हापुड़ के गढ़ रोड पर गढ़ रोड के निकट शनिवार को दिन छिपने के बाद हापुड़ देहात पुलिस ने वाहनों की चैकिंग और मोबाइल की टार्च की मदद से वाहन के कागजातों की चैकिंग की।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के आनलाइन चालाए किए जा रहे है।
499 में करें Unlimited Lunch, 555 में करें Unlimited Dinner (For 2 Guests). Call 790620417
