जुमे की नमाज के चलते पुलिस ने की ड्रोन से निगरानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संभल में हुई हिंसा के बाद जनपद हापुड़ में भी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के चलते खाकी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी जिसने अति संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन का सहारा लिया। साथ ही पैदल मार्च किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी के साथ पुलिस सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह सक्रिय है।
संभल में हुए विवाद के बाद हापुड़ का पुलिस-प्रशासन पूरी तरह एक्टिव है। जगह-जगह पुलिस पैदल मार्च निकाल रही है। इलाकों में गश्त कर रही है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। जगह-जगह जरूरत पड़ने पर आसमान से भी निगाह रखी जा रही है। पुलिस ने हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन आदि का सहारा लिया और आसमान से इलाके पर निगाह रखी। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214