हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर के गंगा मेले में खोए हुए बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के उद्देश्य से खोया-पाया केंद्र की स्थापना की गई है। मेले का खोया-पाया केंद्र जनपद बुलंदशहर के गांव रशीदपुर तथा मडोना के दो बच्चों को उनके परिवार से मिला चुका है। ये दोनों बच्चे गंगा मेले में अपने परिवार से बिछुड़ गए थे।
सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
