हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद हापुड़ के थाना देहात प्रभारी निरीक्षक आशीष पुंडीर ने बुधवार को क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखने के लिए सहयोग मांगा।
आपको बता दें कि आने वाले त्योहारों के चलते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने देहात थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। सभी ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।