पुलिस ने किया जागरूक, ट्रैफिक रूल के पालन में ही भलाई
हापुड सीमन (ehapurnews.com):सड़क सुरक्षा नवम्बर माह में ट्रैफिक पुलिस विभिन्न माध्यम से वाहन चालकों,छात्रो आदि को जागरूक करने में जुटी है और बता रही है कि ट्रैफिक रूल का पालन करने में ही सब की भलाई है और सड़क हादसे पर काबू पाया जा सकता है। यातायात माह नवम्बर 2024 के अंतर्गत जनपद हापुड में चलाए जा रहे अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु यातायात पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाया,बस व ट्रक चालकों एवं यातायात पुलिसकर्मियों के आंखों का परीक्षण कराया गया। ट्रांसपोर्टनगर में संचालकों व ट्रक चालकों के साथ संगोष्ठी कर यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करने की अपील की गई।ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक रूल का पालन करने से ही सड़क हादसे पर काबू पाया जा सकता है
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़