हापुड सहित मेरठ रेंज में हाईटेक होती पुलिस को मिले उपकरण

0
98






हापुड सहित मेरठ रेंज में हाईटेक होती पुलिस को मिले उपकरण
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):मेरठ रेंज के अन्य जनपदों की तरह हापुड पुलिस भी अब और हाईटेक हो रही है। तीन नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित किये गये अनुदान के सापेक्ष मेरठ परिक्षेत्र के जनपदो को उपकरण प्रदान किये गये हैं।
मीडिया सैल मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के एक प्रैसनोट के अनुसार नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई- साक्ष्य एप पर सबूतो को अपलोड करने हेतु परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो को कुल 200 टेबलेट तथा 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं जिसमे जनपद मेरठ को 72 टेबलेट व 17 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, जनपद बुलन्दशहर को 61 टेबलेट व 16 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, जनपद बागपत को 32 टेबलेट व 07 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर तथा जनपद हापुड़ को 35 अदद टेबलेट व 07 अदद हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं ।
साथ ही परिक्षेत्र के चारो जनपदो को थानो की बीट ड्यूटी हेतु कुल 2009 स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमे जनपद मेरठ को 728, बुलन्दशहर को 644, बागपत को 283 व हापुड़ को 354 स्मार्ट फोन प्रदान किये गये हैं।
इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के अनुमोदन उपरान्त परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो द्वारा अन्य तकनीकी वस्तुए व सामग्री क्रय की गयी है जिसमे 930 पैनड्राईव, 93 पोर्टेबल हार्ड डिस्क, 47 फोरेंसिक किट बैग एवं जनपद स्तर की फोरेंसिक मोबाइल वैन हेतु पर्याप्त संख्या में लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वीडियो/ डीएसएलआर कैमरा, मिनी रेफ्रीजरेटर आदि प्रमुख हैं ।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि देश मे लागू हुए नये कानून के मुताबिक ई- साक्ष्य एप पर सबूतो आदि को अपलोड करने मे पुलिस कर्मियो को इलेक्ट्रानिक उपकरण मिलने से काफी मदद मिल रही है। साथ ही प्रशिक्षण पर विशेष बल देने और डिजिटल उपकरणो का अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया ।

AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here