हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चोपला पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी बनी सिंह ने मंगलवार को टेंपो चालकों के साथ एक बैठक की। मीटिंग करते हुए चालकों को कड़ी चेतावनी दी कि रोड पर कोई टेंपू खड़ा ना करें। टेंपो पर यूनिक नंबर होना चाहिए। टेंपो में सवारी नियम के अनुसार ही बैठाएं। अधिक सवारी न बैठाएं, मानक के अनुसार टेंपो चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। ऐसा न करने पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने अपील की कि यदि उन्हें कोई भी असामाजिक तत्व दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर