गायब किशोर को पुलिस ने बरामद किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 126/2024 धारा 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों से सौप दिया।किशोर को पाकर परिवार जन खुश है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483