पुलिस ने खोज लिया गुमशुदा बालक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आदर्श नगर में अपनी बहन से मिलने आई एक महिला का अबोध बालक मंगलवार को गायब हो गया। महिला ने हापुड नगर पुलिस को सूचना दी।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालक को अथक प्रयास के बाद अल्प समय में सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलाया।महिला ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
