आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत व जनता में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से जनपद के पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,बाजार,मार्गों व मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण व फ्लैग मार्च किया और जनता में सुरक्षा के भाव को जागृत किया।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने चेतावनी भी दी कि हुडदंग करने वालो के साथ सख्ती की जाएगी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल वक्फ विधेयक, जुमे की नमाज, नवरात्रि को लेकर सतर्क रहा। हापुड़ के सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस पर पूरी तरह मुस्तैद है। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। थाना प्रभारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पल-पल की गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह है। पुलिस की अपील है कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

