Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeSimbhaoli News || सिंभावली न्यूज़गोकशों से पुलिस की मुठभेड़: तीन को लगी गोली, कुल चार दबोचे

गोकशों से पुलिस की मुठभेड़: तीन को लगी गोली, कुल चार दबोचे










गोकशों से पुलिस की मुठभेड़: तीन को लगी गोली, कुल चार दबोचे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। चार में से तीन को पुलिस की गोली लगी है।

हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि सिंभावली थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी। इसके बाद पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। पुलिस को इनपुट मिला की दो बाइक पर सवार होकर पांच संदिग्ध आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस दौरान तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनमें से दो के पैर और एक के हाथ में गोली लगी है जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने तीन घायल समेत चार बदमाशों को पकड़ लिया है।

पुलिस की गोली लगने से गुलवीर उर्फ गुल्लू पुत्र बलजीत, आसिफ पुत्र कय्यूम, सिन्नू पुत्र यामीन घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों समेत नकुल पुत्र करण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चार अवैध असलहे मय जिंदा खोखा कारतूस, चार छुरे, दो रस्सी व दो बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, गोकशी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!