पिलखुआ में पुलिस ने दो वारंटी पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे तलाश अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। वारंटी आदिल और दिलशाद निवासी मौहल्ला गढी पिलखुआ है।वारंटी तारीख पर अदालत में हाजिर न हो रहे थे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
