अपराध की मंशा से घूम रहे कार सवार तीन बदमाश पुलिस ने दबोचे
हापुड सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ पुलिस ने किसी अपराध को करने की फिराक में घुम रहे तीन बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से तीन तमंचे,तीन कारतूस व सैंट्रो कार बरामद की है।
जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अंर्तगत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने आपराधिक घटना कारित करने की फिराक में घूम रहे 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार, जिनके कब्जे से अवैध असलहा व सैन्ट्रो कार बरामद की है।आरोपी मेरठ के थाना कंकरखेडा के गांव खडोली का वसीम ,गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव जहांगीर पुर का मौहम्मद आसिफ तथा बहादुरगढ का अनस है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867

