धारा 376 का आरोपी पुलिस ने पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 316/2025 धारा 376 भादवि में नामजद/वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार। कर लिया।आरोपी जनपद बुलन्दशहर के थाना सिकन्दरा बाद के गांव कनकपुर का कृष्ण है।पुलिस ने आरोपी को जेल की हवा खिला दी है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
