हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 02 बदमाशोः को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।आरोपी गांव बछलौता का प्रशान्त शर्मा व बाबूगढ का विशाल है।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बदमाशों पर तमंचा कैसे और कहां से पहुंचा।
SALE: MISS N KIDS पर लगी है BIG SALE: 7017025953:
