गौतमबुद्धनगर से बाइक चोरी कर हापुड में रह रहा बदमाश पुलिस ने पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com);हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिल एवं अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी इलियास हापुड के रफीक नगर में रह रहा था जो गौतमबुद्धनगर से एक बाइक चोरी करके लाया था।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586