हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस की एन्टीरोमियो टीम ने श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान लड़कियों व महिलाओं को देखकर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार आरोपी हापुड के मौहल्ला अयोध्यापुरी के प्रदीप व रोहित, तथा सुभाष नगर का साहिल,रामगढी का सचिन,मजीदपुरा का दानिश व मिनाक्षी रोड का कुलदीप है।पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ जगन्नाथ रथ यात्रा में आवाजकसी करने वाले 6 मजनू पुलिस ने पकडे