दिवाली आगमन पर शगुन मना रहे 5 जुआरी पुलिस ने दबोचे
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 2080 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।जुआरी कस्बा बहादुरगढ के गांव पसवाडा का बिजेंद्र, मौहल्ला अम्बेडकर नगर के सत्यवीर व भोपाल तथा नाई मौहल्ला का इलियास तालाब मौहल्ला का आशीफ है।पुलिस ने जुआरियों को जेल भेज दिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
