पुलिस ने दो तमंचधारी दबोचे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात व बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।दोनो बदमाश से अलग-अलग एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गांव गोंदी का कासिम व गांव अठसैनी का शहजाद है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

