
पुलिस ने दो जुआरी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड नगर पुलिस ने दो जुआरियों को मांग पत्ता खेलते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।पुलिस ने मौके से 4900 रूपए नकद व ताश बरामद की है।पुलिस के अनुसार एक सूचना पर पुलिस ने मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे छापा मारा और जुआ खेलते हुए दो लोगो को पकड लिया।आरोपी चमरी का विकास तथा अर्जुन नगर का चिराग शर्मा है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
संतोष कुमार सर्राफ एंड सन लेकर आए हैं ‘अल्ट्रा लाइट वेट ज्वैलरी’ आपके बजट में: 8218841053
























