पुलिस ने तीन एसी चोरो को किया गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकडे गयेशातिर चोरो के कब्जे से चोरी के 03 ए0सी0, 03 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।आरोपी थाना मसूरी के गांव नाहाल व डासना के अनीश,आमिर व सुहेल हैं।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

