मोबाइल स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक व फोन बरामद
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम उज्ज्वल पुत्र मुकेश निवासी उपेड़ा बाबूगढ़ तथा विनय पुत्र देवेंद्र निवासी गोहरा आलमगीरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद की है।
सोमवार को हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि आरोपियों को पुलिस ने ततारपुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आरोप है कि वह मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर लोगों के फोन उड़ा कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

