चोरी छिपे रह रहा जिला बदर को पुलिस ने दबोचा
हापुड़ ,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक जिला बदर को गिरफ्तार कर लिया।जिला बदर कोठी गेट हापुड का नन्हें चोरी छिपे हापुड में रह रहा था और न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहा था।एक सूचना पर पुलिस ने नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।