
बंद घरों में चोरी करने वाला पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस ने बंद घरों को अपना निशाना बनाने वाले एक बदमाश को गुरुवार की रात को उस समय धर दबोचा जब वह चोरी के जेवरात हापुड़ बेचने आ रहा था और प्रीत विहार रेलवे लाइन के पास खड़ा अपने साथी का इंतजार कर रहा था। आरोपी थाना पिलखुवा के गांव परतापुर का शाहिद उर्फ साहिल है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवर तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर आरोपी साहिल उर्फ शाहीद को प्रीत विहार रेलवे लाइन के निकट से पकड़ा है। पुलिस पूछताछ के दौरान शाहिद उर्फ साहिल के स्वीकार किया है कि वह बंद मकान से दिन में ही चोरी कर लेता है। आरोपी ने जसरूप नगर के जयप्रकाश व केशव नगर फूटी लाइन पर अनीता शर्मा के घर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरी के जेवर बरामद किए हैं व नकदी बदमाश ने खर्च कर ली है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























