गोश्त के 5 धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):मवेशी का वध कर उसका गोश्त बेचने वाले पांच धंधेबाज को धौलाना पुलिस ने धर दबोचा।यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब धंधेबाज एक मवेशी को वध के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने धंधेबाजो के कब्जे से एक मवेशी व पशु वध में इस्तेमाल औजार बरामद किए है।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं प्रतिबंधित पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने प्रतिबंधित पशु कटान करने वाले पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से एक जिन्दा प्रतिबन्धित पशु व पशु कटान में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए है।धंधेबाज थाना धौलाना के गांव देहरा के राजा,होशियार, शमसे आलम,सलमान व सलमान कारी है।पुलिस ने मीट के धंधेबाजो को जेल भेज दिया है।